Ad Code

श्री दाठा तीर्थ | Shri Datha Tirth

श्री दाठा तीर्थ | Shri Datha Tirth 




 श्री दाठा तीर्थ मुलनायक श्री शांतिनाथ भगवान दाठा रोड से एक मील की दुरी पर यह तीर्थ आया हुआ है। 

शिखरबंधी जिनालय में मुलनायक श्वेत वर्ण के शांतिनाथ भगवान बिराजमान है। 

यहाँ १४ पाषाण की और ८ धातु की प्रतिमाएँ बिराजमान है। 

श्री संघ ने विक्रम संवत 1905 में शिखरबंध देरासर का निर्माण कर के श्री शांतिनाथ भगवान की प्रतिष्ठा की , प्रतिमाजी पर विक्रम संवत 1892 का शिलालेख है। 




यह मूर्ति अत्यंत भव्य एवं दर्शनीय है। बड़ी बांधणी का यह काँच का मंदिर है। 

काँच का काम सुंदर एवं आकर्षक है। दाठा तीर्थ शत्रुंजय महातीर्थ की पंचतीर्थ मे से एक तीर्थ है। 

इस पंचतीर्थी में श्री कदम्बगिरिजी , श्री दाठा तीर्थ , श्री तलाजा तीर्थ , श्री महुवा तीर्थ आदि का समावेश होता है। 

यह जिन मंदिर जयपुर की पद्धति की तरह अति सुंदर काँच का काम है। 

यह तीर्थ पालीताणा से 55 कि. मी. और महुवा से 22 कि. मी. है। 

यहा धर्मशाला और भोजनालय की व्यवस्था है। 

तीर्थ का पता 
श्री विशा श्री माली जैन महाजन पेढ़ी पो. दाठा : 364130 
जिल्ला : भावनगर गुजरात 
फोन नंबर : 02842-283324 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code