Ad Code

Posh Dasami Tap Vidhi | पौष दशमी तप

Posh Dasami Tap Vidhi

पौष दशमी तप

पौष कृष्णा दशमी यह पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक दिन है । इस तप की आराधना से शम आदि गुणों की प्राप्ति होती है । इस तप की आराधना दरम्यान गुरूमुख से पार्श्वनाथ प्रभु का जीवन चरित्र सुनना चाहिए । पार्श्वनाथ प्रभु की आराधना से जीवन के सभी प्रसंगों में तथा मृत्यु समय स्माधि की प्राप्ति होती है ।
।। श्री पोष दशमी कीआराधना विधि ।।
श्री प्रभु पार्श्वनाथ जन्म दिक्षा कल्याणक त्रिदिवसीय आराधना विधि-जीवन में यह आराधना एकबार अवश्य करे-
उत्तर पारणा पौष वदी ८

प्रथम दिवस
पौष वदी ९
तप:-
शक्कर के पानी का एकासणा (ठामचौविहार)
विधी :
साथिया 12 , खमासमण 12 , प्रदक्षिणा 12 , 12 लोग्गस्स नो काऊसग , 40 नवकार वाळी
नवकारवाली का पद :
" ॐ ह्रीँ श्री पार्श्वनाथ परमेष्ठी ने नमः"


~~~~~~~~~~~~~~~~~
द्वितीय दिवस जन्म कल्याणक दिन
पौष वदी १०
तप:-
खीर का एकासणा (ठामचौविहार) के साथ
विधी :
साथिया 12 , खमासमण 12 , प्रदक्षिणा 12 , 12 लोग्गस्स नो काऊसग , नवकार वाळी
45 नवकारवाली का पद :
" ॐ ह्रीँ श्री पार्श्वनाथाय अर्हते नमः"
~~~~~~~~~~~~~~~~~~


तृतीय दिवस -दिक्षा कल्याणक
पौष वदी ११
तप:-
सामान्य एकासणा कर तिविहार का पच्चक्खान करे ।
विधी :
साथिया 12 , खमासमण 12 , प्रदक्षिणा 12 , 12 लोग्गस्स नो काऊसग , 40 नवकार वाळी
नवकारवाली का पद :
" ॐ ह्रीँ श्री पार्श्वनाथाय नमः"
~~~~~~~~~~~~~~~~~


पारणा
पौष वदी 12
~~~~~~~~~~~~~~~~~
यहआराधना अट्ठम तप
( तीन दिन उपवास ) कर के भी की जाती है । शारीरिक शक्ति होतो जीवन में यह आराधना अवश्य करनी चाहिए
125 माला तीन दिन में गिननी चाहिए
प्रथम दिन40 द्वितीय दिन 40 तृतीय दिन 45
मन्त्र
ॐ ह्रीं श्रीं धरणेन्द्र पद्मावती परिपूजिताय श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथाय ह्रीं नमः ।

प्रदक्षिणा का दुहा: -
परम पंच परमेष्ठिमां,परमेश्वर भगवान ।
चार निक्षेपे ध्याइऐ,नमो नमो श्री जिनभाण।
इन तीनों दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन ,सुबह शाम प्रतिक्रमण,प्रभुजी की अष्टप्रकारी पूजा,स्नात्र महोत्सव आदि करना चाहिए ।
इस प्रकार उपरोक्त विधि से तप के प्रारंभ के साथ प्रतिमास की कृष्णा दशमी (वद दशम ) को एकासणा का तप करना चाहिए और पार्श्वनाथ प्रभु की आराधना करनी चाहिए । इस प्रकार यह तप 10 वर्ष 10 माह तक करना चाहिए ।
तप की समाप्ति के बाद भव्य उधापन महोत्सव करना चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code